‘यास’ तुफान से सबस्टेशन शाहगंज से लगायत 14 घंटे से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बाधित

शाहगंज-सोनभद्र- शाहगंज कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान यास का असर से क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई वही आंधी तूफान का असर क्षेत्र में देखने को नहीं मिला लेकिन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई हैं। हल्की बारिश या हवा चलने से कस्बे तथा ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है जिससे विद्युत से चलने वाले उपकरण पूरी तरह से बंद हो जाते हैं विद्युत विभाग के द्वारा वर्षा से पूर्व मेंटेनेंस का कार्य भी कराया जाता है लेकिन हल्की हवा या बारिश होने पर विद्युत व्यवस्था खराब हो जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि विद्युत विभाग के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जाती है घंटों लाइट बंद होने से क्षेत्र में पेयजल के साथ अन्य कार्य भी प्रभावित होने लगते हैं वही जिले में एक माह से लॉकडाउन लगा हुआ है जिस कारण से लोग घरों में रहकर अपना ऑनलाइन कार्य संपादित कर रहे हैं लेकिन विद्युत व्यवस्था बंद हो जाने से वह कार्य भी प्रभावित हो जा रहा है।
Translate »