सावित्री देवी ने गरीब महिला का सहयोग कर करवाया ईलाज,महिला स्वस्थ्य होकर पहुँची घर

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- चोपन थाना अंतर्गत निवासी अंजू उम्र 34 वर्ष गरीब महिला ठेला ढकेल कर सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर अपना व अपने बच्चों का जीविकोपार्जन करती हैं। जिसके पेट मे लीबर में समस्या की वजह से बीते चार माह पूर्व पेट मे

सूजन आ गया था जिसका उपचार वाराणसी में निजी अस्पताल में करवाया गया था जहाँ लोगों ने सहयोग कर ईलाज करवाया था तब ठीक हो गया था लेकिन
अपने जीवकोपार्जन हेतु आराम न कर पुनः अपने ठेला पर सब्जी बेच मजदूरी की वजह से वह पुनः 15 दिन से पेट मे सूजन बढ़ जाने की वजह से अंजू की

पीड़ा बढ़ने लगी जिसको लेकर वह काफी परेशान रही लेकिन पैसा के आभाव में कही उपचार हेतु नही जा रही थी। समाजसेवी सावित्री देवी ने इसकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ इस कोविड महामारी के काल मे जहा अस्पताल किसी को जल्दी भर्ती नही कर रहे है वही सावित्री देवी ने साईंनाथ अस्पताल राबर्ट्सगंज में

भर्ती करवाने के लिये बात किया गया। उसके पश्चात नगर के समाजसेवी उस्मान अली,प्रदीप अग्रवाल, कन्हैया लाल जायसवाल से अंजू के लिये आर्थिक सहयोग की मांग कर सहयोग लेकर भर्ती करवा कर उपचार प्रारम्भ करवाया साथ ही अस्पताल के प्रबंधक से भी सावित्री देवी ने गरीब महिला के सहयोग हेतु आग्रह किया उन्होंने ने भी पूर्ण सहयोग किया और उपचार किया गया। सप्ताह ईलाज के उपरांत अंजू ठीक होकर घर आ गयी है। अंजू ने कहा कि आज के समय मे कोई किसी की मदद नही करता सावित्री दीदी ने मेरी मदद कर मेरा जीवन बचा लिया।

Translate »