घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बालेश्वर लाल की 34 वीं पुण्यतिथि पर घोरावल तहसील कार्यालय पर बृहस्पतिवार को उन्हें याद किया गया। तहसील अध्यक्ष अनुराग पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्व.बालेश्वर लाल की प्रतिमा पर

माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अमरेश चंद्र ने कहा कि स्व. बालेश्वर लाल का जीवन पत्रकारिता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित था उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पत्रकारों के हितों के लिए सदैव संघर्ष किया गांव गिरांव की समस्याओं एवं जमीनी स्तर की पत्रकारिता के लिए उन्होंने हमेशा पत्रकारों को प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मानव,इनामुलहक अंसारी, वीरेंद्र गुप्ता, राम अनुजधर द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, राजेंद्र पाठक, अरुण कुमार पांडेय, विजय कुमार अग्रहरि इत्यादि रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal