शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- उपजिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बीते 22 मई को बीआरटी टीम की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल मे की गई जिसमें टीकाकरण का लक्ष्य कम होने की वजह से ग्राम सभा वार कोविड-19 का टीकाकरण का निर्देश दिया गया था। जिस क्रम में मंगलवार को गांव में

मुनादी के उपरांत बुधवार को ग्राम बालडीह,नोनी, वारी महेवा के प्राथमिक विद्यालय पर टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें बालडीह मे 17, नोनी मे 30, वारी महेवा मे 17 ग्रामीणों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया। इस दौरान तहसीलदार सुरेश चंद शुक्ला द्वारा टीकाकरण केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज का निरीक्षण किया गया। गांव मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण टीम में ए०एन०एम० चंचला श्रीवास्तव, प्रतिमा शर्मा, मधुलता त्रिपाठी, विजय कुमार, सविता, पार्वती, विन्दु त्रिपाठी व सीएच्ओ मनीषा, आकांक्षा आशा सन्जु देवी,सीता देवी, सत्यभामा एवं क्षेत्रीय लेखपाल अनूप श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य दद्दन प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal