सोनभद्र- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) मुख्यालय में मंगलवार को, कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रभात कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खदान में होने वाली ब्लास्टिंग, इसकी तीव्रता, विस्फोटक के उपयोग इत्यादि विषयों पर वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक ली गयी।इस दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा तथा निगाही, दुधीचुआ, जयंत और खड़िया परियोजनाओं के महाप्रबंधक, एनसीएल मुख्यालय से उत्पादन, सुरक्षा व सीपी/आईईडी विभाग के महाप्रबंधक , संबन्धित कोयला क्षेत्रों के परियोजना अधिकारी, खान प्रबन्धक , क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी व ब्लास्टिंग अधिकारी/प्रभारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।इस अवसर पर सीएमडी श्री सिन्हा ने सभी परियोजनाओं के संबन्धित अधिकारियों से खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एनसीएल प्रबंधन के संज्ञान में आया था कि विगत कुछ दिनों में खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से हुए कंपन से क्षेत्रीय जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , जिसके त्वरित निवारण हेतु सीएमडी श्री सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई एवं ब्लास्टिंग की पूरी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।गौरतलब है कि एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में डीजीएमएस के निर्देशों एवं मानकों को ध्यान में रखते हुए ही ब्लास्टिंग की जाती है साथ ही ब्लास्टिंग से होने वाले कंपन की निगरानी तृतीय पक्षकार के समक्ष लगे यंत्र के माध्यम से भी होती है। एनसीएल आईएसओ द्वारा प्रमाणित एक कंपनी है जो सुरक्षा एवं पर्यावरणीय मानकों को ध्यान में रखते हुए ही देश की ऊर्जा संरक्षा सुनिश्चित कर रही है।