म्योरपुर/पंकज सिंह
ब्लॉक क्षेत्र के 72 ग्राम पंचायतों में से पांच असंगठित ग्राम पंचायतों को छोड़ 67 ग्राम प्रधानों ने और सदस्यों ने पंचायत भवनो पर शपथ ली।और विकास

कार्यो का नई दिशा देने का संकल्प लिया। म्योरपुर सदर ग्राम पंचायत के प्रधान संगीता जायसवाल और 15 सदस्यों का शपथ ग्रहण खण्ड विकास अधिकारी

निरंकार मिश्रा और एडीओ पंचायत अजय सिंह के मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान श्री मिश्रा ने कहा कि गांव की सरकार को प्रधान और सदस्य पंचायती राज नियमानुसार नई दिशा दे।सभी को साथ लेकर आपस मे विचार कर जो विकास कार्य होंगे वह गांव के भले के लिए होंगे। इसी तरह रनटोला पंचायत भवन पर दिनेश जायसवाल, रास पहरी में

रामदयाल,प्रजापति,लीलासी में राम नरेश जायसवाल,कुन्डाडीह में सुरेंद्र चन्द्रवंशी,किरबिल में बच्चा प्रजापति, फरीपान में रामचन्द ,लौबन्ध में मुन्नी देवी, कुशमाहा में रजिया देवी पड़री में करोडपतिया देवी,गढ़िया में प्रेमचन्द ने सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण लिया।मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण ,सुनील यादव,रामनरायन ,आशा यादव, आदि ग्राम पंचायत भवनों पर उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal