शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचडीह की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी द्वारा सोमवार को गांव में सैनिटाइजेशन कराने के बाद सफाई

कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के विकास में उत्तरोतर सहभागी रहने वाले ग्रामीण जनों को अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया है। इसके पूर्व प्रधान अर्चना त्रिपाठी एवं उनके पति प्रधान प्रतिनिधि

अनुपम त्रिपाठी द्वारा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी के टैंकर की आपूर्ति और बरसात के पूर्व गांव की नालियों की साफ सफाई कराने के साथ ही सड़कों व गलियों में लगे विद्युत खंभों पर बल्ब लगाकर गांव को प्रकाश युक्त बनाने का

कार्य भी किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया है कि शपथ ग्रहण करने के बाद गांव के चौमुखी विकास की परी संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा उन्होंने गांव के सभी सम्मानित मतदाताओं से विकास कार्यों मे अपना पूरा सहयोग देते रहने की अपेक्षा की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal