डाला चौकी प्रभारी पर गिट्टी व बालू लदे ट्रकों से इंट्री करने व मोटी रकम की वसूली करने का लगा आरोप

-भाजपा के पुर्व मंडल महामंत्री चोपन विकास पटेल की ट्रक को ओभर लोड बताकर एक लाख रूपये लेकर छोडने का मामला।

-विकास पटेल समेत ट्रक संचालकों ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा शिकायत,कार्यवाही की मांग।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- भाजपा के चोपन मंडल के पूर्व महामंत्री विकास पटेल समेत ट्रक संचालकों ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर डाला चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर व सिपाई ज्ञानेन्द्र सिंह पर वसूली के गंभीर आरोप लगाये है।अपने भेजे पत्र मे आरोप लगाया है कि प्रार्थीगण अपनी ट्रकों से गिट्टी एवम् बालू लाद कर जनपद सोनभद्र समेत अन्य जनपदों के मंडियों में बेचकर अपनी जीविका चलाकर परिजनों का भरण पोषण करते हैं।किंतु जब प्रार्थी की ट्रकें चोपन थाना अन्तर्गत डाला चौकी क्षेत्र के माँ वैष्णो देवी मंदिर,डाला शहीद स्थल व खनिज बैरियर पर पहुंचती है तो डाला चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर व सिपाही कारखास ज्ञानेन्द्र सिंह प्रायः रात्रि 8 बजे के बाद पूरी रात ट्रकों को रोक कर प्रतिमाह 2000 की जबरिया अवैध इंट्री(माहवार सुविधा शुल्क)जबरिया लेते है।उनके द्वारा तय इंट्री की राशि नही देने पर ट्रकों को खडीं करवाकर ट्रक के कागजात अपने कब्जे मे ले लेते है।जो गिट्टी व बालू लदे ट्रके उनके बिना इंट्री की पकडी जाती है उक्त ट्रकों को कब्जे में लेने के बाद डाला चौकी पर खडा करा कर एआरटीओ व खनन अधिकारी को बुलाकर सीज कराने की धमकी देते है।उसके बाद ट्रको छोडने के नाम पर 50,000 से 100,000(पचास हजार से एक लाख रूपया) की अवैध वसूली करने के बाद ट्रकों को छोडते है।प्रार्थीगण पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लियें उनके द्वारा तय राशि देने के लियें मजबूर होना पढता है।डाला चौकी प्रभारी द्वारा चालकों व मालिकों से कहा जाता है डाला क्षेत्र के रोड पर अपनी ट्रकें चलवाना हो तो-2000 रूपये की हर माह इंट्री करानी होंगी।वही विकास पटेल ने मा0 मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को लिखे गये पत्र मे आरोप लगाया कि दिनांक12/05/2021, को प्राथी की 14 चक्का ट्रक संख्या UP64AT-4050- गिट्टी लदी ट्रक की इंट्री नही होने पर ओभर लोड गिट्टी बताते हुए चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर द्वारा पकड़ कर डाला चौकी पर खडा कर दिये कहा गया की तुमारी ट्रक मे ओभर लोड गिट्टी लदा हुआ है।मै खनिज विभाग के अधिकारी व,एआरटीओ को बुलाकर तुमारी ट्रक को सीज करा कर मुकदमा लिखूंगा तुम अपनी ट्रक जल्दी नही छोडवा पाओगे। प्रार्थी अगले दिन सुबह चौकी प्रभारी से निवेदन किया तो कहने लगे की तत्काल 100,000(एकलाख रूपया) दो तो तुमारी ट्रक छोड देंगे,प्रार्थी अपने ट्रक सीज होने व मुकदमा से बचने के लिए उनके द्वारा मुँह मांगा रकम कर्ज लेकर चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर को 100,000(एकलाख रूपया) दिया तब जाकर तो मेरी ट्रक छोडे। वही ट्रक संचालकों को कहना है कि चौकी प्रभारी द्वारा इंट्री वसूली व भारीभरकम अवैध वसूली से हम ट्रक चालकों/मालिकों को व्यवसाय बर्बादी के कागार पर खडा हो गया है और रोजी रोटी चलना मुश्किल हो गया है। ट्रक चालकों एव संचालकों ने मुख्यमंत्री,पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन,आयुक्त मंडल विन्ध्याचल,पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल मंडल समेत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्र भेज कर निष्पक्ष जाँच कराकर चौकी प्रभारी डाला सरीमन सोनकर व सिपाही कारखास ज्ञानेन्द्र सिंह के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

इस सम्बन्ध में डाला चौकी प्रभारी एस के सोनकर ने बताया कि जिन लोगों ने आरोप लगाया है वह लोग फासर है जो बीना परमीट की ट्रको पर गिट्टी बालु ओभर लोड कर के पास कराते हैं। गत दिनों से पुलिस और खनन विभाग ने उक्त प्रकरण को लेकर कार्रवाई करने लगी तो पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का आरोप लगाया है जो बेबुनियाद है एक सप्ताह पुर्व आरोपीकर्ता का ट्रक थाने में बन्द की गई थी।

Translate »