कोरोना टीकाकरण के प्रति अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

ओमप्रकाश रावत ( विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने आज मुडिसेमर ग्राम पंचायत में कहा कि कोरोना टीकाकरण के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू व टीकाकरण के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो का ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर चौराहों पर रोक कर दूरभाष यंत्र से यह बता रहे हैं आप सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण जनता सरकार के

द्वारा आपकी इस जीवन को सुरक्षित व व्यवस्थित रखने के लिए कोरोना महामारी के मद्देनजर आप सभी लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन करेंगे अपने अपने दुकान और प्रतिष्ठान को बंद करके सुरक्षित अपने घरों में रहेंगे साथ ही साथ कोरोना को रोकने के लिए सरकार के द्वारा टीकाकरण का जो गाइडलाइन दिया गया है उसके तहत 18 से 45 साल तक के लोग अपना अपना रजिस्ट्रेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज में पहुंचकर करा ले। टीकाकरण करा कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं साथ के साथ 45 साल से ऊपर वाले जो पहला खुराक लगवा चुके हैं दूसरे खुराक अपने नियत तिथि पर पहुंच कर लगवाएं तथा कोरोना टीकाकरण के खिलाफ अशिक्षित व ग्रामीण जनता के बीच कुछ लोग दुष्प्रचार करके भड़का रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीकाकरण से किसी भी तरह का कोई शारीरिक मानसिक हानि नुकसान नहीं हो रहा है इससे आपका जीवन सुरक्षित ही रहेगा ताकि पूरा देश कोरोना महामारी से उबर सकेगें तभी आप सभी ग्रामीण जनता सुरक्षित जीवन जी सकें। इस मौके पर ग्रामीण रमेश कुमार, संजय भारती, उमेश भारती, रामानंद भारती, सिया राम प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, शंकर पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Translate »