ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)- विंढमगंज क्षेत्र में विगत तीन दिन से विद्युत सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विगत तीन दिन पहले आंधी तूफान के साथ बारिश होने से दर्जनों पेड़ गिर गए थे वहीं कई पेड़ विद्युत तारों पर गिरने से कई विद्युत पोल के इंसुलेटर जमीन पर गिर गए थे जिसके बाद से आज तक
विद्युत कर्मचारी विद्युत सुधार कार्य में लगे हुए हैं।विद्युत सप्लाई बंद होने से विंढमगंज क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है मोटरें चालू नहींं होने से टंकी में पानी की पूर्ति नही हो पा रहा है और आटा चक्की, सहित सी ए सी दुकान फोटो,सहित विद्युत संबंधित उपकरण बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल सेवा भी खासकर बीएसएनएल पुरी तरह से ठप पड़ी है विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा तीन दिन में भी विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने में नाकाम साबित हो रहे है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अचानक आए हुए बारिश में विद्युत विभाग कर्मचारियों की कमी की पोल खुल गई है। जबकि अभी बारिश शुरू हुई नहीं है पूर्व विभाग द्वारा विद्युत लाइन सहित मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर ले ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो कोरोनावायरस का कहर जारी है और बिजली न होने से लोग परेशान विद्युत कर्मचारी प्रयासरत हैं देखना है कब लाइन दुरुस्त होती है!