पुलिस ने डीजल चोरी मे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के नेतृत्व में एवं प्र0 नि0 अनपरा के कुशल निर्देशन में उ0नि0 वंशनारायण राय चौकी प्रभारी रेनूसागर थाना अनपरा सोनभद्र मय हमराह हे0का0 विश्वम्भर राय, का0 शशिकान्त,का0 वरदानी मय प्राईवेट वाहन / चालक के थानाहाजा से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर वालफाल के पास ककरी से अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 70/21 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि0 बनाम रविन्द्र कुमार भारती उर्फ चिन्टू पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद भारती निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा सोनभद्र व नागेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुदर्शन गुप्ता निवासी पश्चिमी परासी थाना अनपरा सोनभद्र व मु0अ0सं0-71/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम रविन्द्र कुमार भारती उर्फ चिन्टू पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद भारती निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा सोनभद्र व मु0अ0सं0-72/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम नागेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 सुदर्शन गुप्ता निवासी पश्चिमी परासी थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को दिनांक 22.05.21 को समय करीब 04.30 बजे वालफाल के पास ककरी से अभियुक्तगणो को मय 35 लीटर डीजल चोरी व एक-एक अदद चाकू एक अदद बोलेरो संख्या -UP78F3941 के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

Translate »