असहाय विकलांग,विधवा गरीबों में राशन किट व मास्क,साबुन का वितरण

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल,घिवही,धुमा,पकरी,फुलवार,बोम,मेदनीखाड़ में हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के महाप्रबंधक अभिजीत एवं विंढमगंज थाना प्रभारी संजीव राय के द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर लगे लाकडाउन में

असहाय विकलांग,विधवा गरीबों में राशन किट व मास्क,साबुन वितरण किया गया। महाप्रबंधक ने मौजूद ग्रामीणों को बताया की इस कोरोनावायरस को रोकने के लिए सभी लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना रोकने के लिए लग रहे टीकाकरण में अपनी भागीदारी निभाकर टीका अवश्य लगाएं। ग्रामीण विकास विभाग

के आर डी ओ राजेश सिंह एवं मुख्य ब्लॉक संयोजक व केवाल ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव,ग्राम विकास अधिकारी जयसवंत गौतम ने गांव से आए हुए ग्रामीण को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रामीणों को कोरोनावायरस चैन को तोडने के लिए आत्म सुरक्षा व सरकार के निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया। इस मौके पर अभिनाथ यादव,सोमारू सिंह गोड़, ग्राम प्रधान धुमाराम प्रसाद यादव,ज्वाला प्रसाद,नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव,राम विचार यादव,संजय चौरसिया,विनोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »