आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,पांच गंभीर

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा उपचार।

बभनी। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अचेत हो गए। ननिहाल में शादी समारोह में आई आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई वहीं अहिरबुढ़वा गांव में 50 वर्षीय महिला की भी मौत हो

गई थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से छः लोग घायल हो गए सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। चिकित्सक डॉ.दिशा गुप्ता ने बताया कि एक बालिका की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर तेज हवा तूफान बिजली के साथ बारिश हुई जिससे ननिहाल में आए मां सहित चार लोग घायल हो गए वहीं पड़ोस के

दो अन्य लोग भी भी घायल हो गए सभी घायलों को निजी साधन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने आठ वर्षीय बालिका को मृत घोषित कर दिया वहीं मां सुनीता 32 वर्ष पत्नी सिकंदर नैना 10 वर्ष लाडो 4 वर्ष पुत्री सिकंदर निवासी अनपरा परासी सीमा पुत्री राम सजीवन उम्र 16 वर्ष सुमित्रा पुत्री शिवपुजन उम्र 40 वर्ष घायल हो गए। ये सब अपने मामा छोटकऊ के घर लड़की की शादी में आए थे आज बारात की बिदाई हुई वहीं अहिरबुढ़वा गांव में मानकुवंरी पत्नी प्रेम चेरो की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

Translate »