सदर विधायक के नेतृत्व में किया गया कई गाँव का सैनिटाइजेशन

– ग्राम पंचायत बेठिगांव में सफाई अभियान चलाया गया

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बेठिगांव ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन किया गया। गांव की बजबजाती नालियां, सड़कों पर फैली गंदगी का युद्ध स्तर पर साफ़ सफाई किया गया। गांव में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों की टीम देख

गांव के लोगों में संतोष देखने को मिला। ग्राम पंचायत में सैनिटाइजेशन की शुरुआत करते हुए सदर विधायक ने कहा कि अभी कोरोना महामारी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ऐसे में हम ग्राम वासियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने महिला प्रधान नीलम की तरफ से गांव में चौतरफा कराये गये सफाई कार्य के बाद सैनिटाजेशन की सराहना की। सैनिटाजेशन की शुरूआत श्रीकांत तिवारी के घर से की गई। इसके बाद बेठिगांव, बेलाही और सिरपालपुर में घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन किया गया। विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य रीतु पटेल के प्रतिनिधि ई.रमेश पटेल ने भी ग्रामीणों को कोविड 19 से सुरक्षा
के प्रति जागरूक किया। प्रधान प्रतिनि‌धि अनूप तिवारी को गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा
गया। इससे पहले सफाई कर्मी धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार, हीरामन, बृजेश,रामसेवक, गणेश आदि ने प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र
सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दिनेश गिरी, कोटेदार बबलू केशरी, संजय, अनिल, अभिषेक, राजन सीताराम मौर्य अरविंद मौर्या गंगा विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

Translate »