जिले में पिछले तीन दिन के बाद कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार

सोनभद्र- जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या पिछले तीन दिनों के बाद एक बार फिर सौ से ऊपर आने पर मरीजों के आकडे मे वृद्धि हुई। जिले में

कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस जरूर ली थी लेकिन पिछले 24 घंटे में जनपद के विभिन्न ब्लाकों मे 138 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आकडों मे ईलाज के दौरान बुधवार को विभिन्न अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों की मौत हो गई है जिससे जनपद में मृतकों की संख्या का आकडा बढकर 241 हो गया है। जनपद में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 1054 शेष रह गई है। आज विकास खण्ड चोपन,दुद्धी, घोरावल, म्योरपुर, नगवां एवं रावर्टसगंज मे क्रमशः कोरोना संक्रमित मरीज 22, 03,08,84,05,16 के न्ए मामले सामने आए हैं। मरीजों के न्ऐ मामले की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी नेम सिंह ने की है।

Translate »