निगरानी समितियों को एडीओ पंचायत ने किया जागरूक

किरबिल पंचायत भवन पर हुई बैठक

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरी,किरबिल,चेरी,आरंगपानी पंचायत भवनों पर बुधवार को निगरानी समिति की बैठक कर उंन्हे जागरूक किया गया।सलाह दी गयी कि जो लोग टीका करण और कॅरोना की रोक थाम के लिए दवाईयां नही ले रहे है उंन्हे समझा कर जागरूक किया जाए।सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि निगरानी समिति ऐसे लोगो को चिन्हित कर पहले

उनसे मिले जो अज्ञानता और कथित रूप से अफवाहों के चलते टीका नही लगवाना चाहते।कहा कि हम खुद कोविड का टीका लगवाए है और स्वास्थ्य है।बताया कि यह टीका पूर्णयता लाभकारी है ।श्री सिंह ने आशा,ए एन ,एम और प्रधान निवर्तमान प्रधान समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि वे खुद का मन साफ रखें। और लोगो को जागरूक करे।उन्होंने दवाई वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जीने बुखार सर्दी और अन्य परेशानिया है उंन्हे चिकित्सक द्वारा बताए गए नियमानुसार दवाएं दे और उंन्हे अच्छी तरह समझाए की कौन सी दवा कब खानी है। जिसकी तबियत ज्यादा खराब है उंन्हे अस्पताल भेजने और जांच कराने के लिए प्रेरित करे। इसके पूर्व खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने ब्लॉक परिसर में बैठक कर सभी ग्राम विकास अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में गाँव को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया मौके पर सुरेन्द्र, रामनरायन, आशा यादव, सुनील ,सुषमा तिवारी आदि उपस्थित रही।

Translate »