शासन के निर्देश के बाद भी गांवों में नहीं हो रहा सेनेटाईजेशन

करमा/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)- कर्मा ब्लाक के न्याय पंचायत पापी के अधिकांश राजस्व गावो में सेनेटाइज करने की सरकारी व्यवस्था हवा हवाई दिख रही है। ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव के समय हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया खुर्द में बाहर से फोर्स आकर ठहरी हुई थी उनके चले जाने के बाद विद्यालय की सफाई करने के लिए कोई भी सफाई कर्मी नहीं गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वयं साफ सफाई कराई गई। विद्यालय को सेनेटाइज कराने के लिए जब विद्यालय प्रबंधन ने ए डी ओ पंचायत से कहा तो उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ग्राम पंचायत के लिए मात्र 02 किलो ब्लीचिंग पाउडर था। हमने ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों को दे दिया फिर शासन को मांग पत्र प्रेषित किया गया है। आने के बाद कराया जाएगा। जब कि विद्यालयों में बाहरी लोगों के ठहरे होने के कारण सेनेटाइज कराना प्रमुखता है। इस बाबत जब एडियो पंचायत राम शिरोमणि पाल से जानकारी ली गई तो उनका साफ कहना था कि धन के अभाव में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर नहीं मिलने के कारण किसी भी ग्राम पंचायत में सेनेटाईजेशन नहीं हो पा रहा है। यह पूछे जाने पर कि कब तक होगा इसका उन्होंने गोल मटोल उत्तर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र का कहना था कि बोर्ड परीक्षा के होने के पूर्व विद्यालय के सभी शिक्षण कक्षाओं में उक्त कार्य प्रमुखता से कराया जाना अति आवश्यक है। परंतु विभागीय उदासीनता के चलते अभी तक संभव नहीं हो सका है। इसी तरह अधिकांस राजस्व गावो कसया खुर्द, कसया कला, जोकाही, पापी, करकी, केकराही, कुचमरवा के ग्रामीणों ने भी बताया कि किसी गांव में सरकार द्वारा जारी निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।

Translate »