ओमप्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज। ग्राम बुटवेढवा में दुद्धी ब्लॉक की टीम ने ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व टीम ने कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। गांव में बाहर से

आने वाले लोगों के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया दुद्धी ब्लाक से आये हुए सेक्रेटरी राघवेंद्र सिंह समिति के सदस्य को बताया कि निगरानी समिति में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, डीलर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों जानकारी और उनके

इलाज कराने में मदद करेंगे। निगरानी समिति का काम गांव में बीमार व्यक्तियों को दवा पहुंचाना और कोरोना के लक्षण होने पर उनकी जांच कराकर उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना है।आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को घर-घर जाकर लोगों की

जांच व बुखार संबंधी जानकारी लेंगी घर पर आइसोलेट मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य की जांच करेगी। बैठक संपन्न होने के बाद निगरानी समिति के सदस्य के साथ सेक्रेटरी राघवेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर ग्रामीणों का जायजा लिया और कोरोनावायरस से बचने की जानकारी दी। इस मौके पर राघवेंद्र सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष अजय कुमार, राकेश कुमार (ग्रा० रो० सेवक )ओम प्रकाश रावत,संजीत गुप्ता, मुनसी पासवान, विवेक कुमार , सुनीता देवी (आशा) रेनू देवी (आंगनवाड़ी) महेंद्र कुमार, संजीव कुमार उर्फ टीटू आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal