सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरगामी क्षेत्रों के निवासियों के साथ समम्वय स्थापित करने, सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा अभिसूचना संकलन करने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा

नियमित रुप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे सघन कॉम्बिंग की जाती है । इसी क्रम मे आज दिनांक 15.05.2021 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा चौकी अमवार एवं पीएसी बल के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम कोरची एवं गोहड़ा मे, थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर, दुगौलिया मे थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा ग्राम पटना एवं सिल्थम मे, थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा ग्राम कांचन एवं करहिया मे तथा चौकी चकरिया थाना कोन पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम चकरिया तथा ससनई मे मय पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal