म्योरपुर/पंकज सिंह
थाना क्षेत्र म्योरपुर के ब्लाक परिसर के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर शनिवार को ट्रेलर और बाइक की टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रामशरन गुप्ता (62) वर्ष पुत्र जमोखर निवासी घघरी थाना बभनी अपने पोते के साथ बाइक द्वारा दुद्धी गया था वहां किसी मारपीट के मामले में अपनी जमानत कराकर वापस लौट रहा था कि म्योरपुर ब्लाक परिसर के सामने बभनी की ओर से आ रही ट्रेलर से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से तथा पोता आंशिक रुप से घायल हो गया।राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा० राजन सिंह पटेल ने बिना समय गवाएं इलाज शुरू कर दिया लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव व सिर में लगी गंभीर चोट के कारण वृद्ध की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।वहीं वृद्ध की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि हादसे का कारण बने ट्रेलर को चालक सहित पकड़ लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal