सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में संगठन ही सेवा अभियान के मूलमंत्र को लेकर आज जिला अस्पताल लोढ़ी में कोविड-19 महामारी के मरीजों के परिजनों को काढ़ा वितरित किया व उसके बारे में विस्तृत रुप से जानकारी भी दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि कोरोना संकट में हमारा सेवा का यह कार्य रुकना नहीं चाहिए कोरोना के संकट में हमे खुद भी सावधानी रखनी है और दूसरों को जागरुक करते रहना है हम लोगों ने
राजनीति में सत्ता को सेवा का माध्यम माना है, हमने कभी भी सत्ता को अपने लाभ का माध्यम नही बनाया दूसरों की सेवा ही हमारा संतोष है इन दिनों इस कोरोना की लड़ाई में भरपूर रुप से इसका प्रभाव दिखाई दिया है हमारे समाज में दूसरों के लिए कुछ करने कि सेवा भाव की बहुत बड़ी ताकत है हमें समाज कि इस ताकत को और आगे बढाने का कोई अवसर छोड़ना नही चाहिए। हम लोगों को संतोष होना चाहिए की समाज ने हम सबको इस कार्य के लिए चुना है सेवा करने के लिए ईश्वर ने हमे राह दिखाया हमारे लिए हमारा संगठन का मतलब है सेवा हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है सबका साथ हमारे लिए हमारे संगठन का मतलब है सबका सुख, सबकी समृद्धि, हमारा संगठन समाज हित के लिए काम करने वाला है। आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सदैव मानव समाज तथा राष्ट्रसेवा के लिए सर्वोपरी है अभी भी कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न माध्यमों से जरुरतमंदो को भोजन फेसकवर, सेनेटाइजर का वितरण, ब्लड डोनेशन व जरुरतमंदो को दवाई तथा बेड इत्यादी की व्यवस्था में दिन रात अपनी चिन्ता किये बगैर कर रहे है। इस अवसर पर घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, सदर विधायक भूपेश चौबे, रा0का0स0स0 अनु0ज0जाति मोर्चा दीपक गोंड, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, अजीत रावत, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, कमलेश चौबे, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी आदि उपस्थित रहे।