सलखन रेलवे पुलिया के नीचे अधिक जल जमाव से छोटे बड़े वाहनों की मुश्किलें बढ़ीं
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत रात 10 के लगभग तेज हवाओं के साथ जबरजस्त आन्धी पानी से गरीब निरिह लोगों के मड़हे झोपड़ीया उड़ गई वहीं जगह-जगह जल जमाव से आवागमन वाधित हुआ पैदल और दो पहिया वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। गुरमा मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग के साथ सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित रेलवे पुलिया के नीचे अत्यधिक जल जमाव हो जाने से बड़े वाहनों की
आवाजाही को लेकर सुबह मुश्किलें बढ़ गई है वहीं दो पहिया वाहनों समेत पैदल चलने वालों के लिए समाचार लिखे जाने तक आवागमन मुख्य राज मार्ग से बन्द हो गया था। उक्त सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने सड़क निर्माण कम्पनी से तत्काल पानी निकासी मांग की है जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालु हो सके।