बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
स्थानीय लोगो ने इलाज हेतु कराया निजी चिकित्सालय मे भर्ती,इलाज जारी।
बभनी थाना क्षेत्र के हथियार गांव में फाल्ट ठीक करते समय चपकी निवासी लाइनमैन हुआ घायल।
बभनी। मंगलवार को विद्युत विभाग की जानकारी के बगैर किसी के लापरवाही से फाल्ट ठीक करते समय एक संविदा लाइन मैन विधुत की चपेट में आकर घायल हो गया.लाइन में आई खराबी की सूचना मिलने के बाद संविदा लाइन मैन ने विद्युत लाइन को सीडाउन लेकर बंद कराया और लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ गया. उसके बाद अचानक किसी तरह 11000 वोल्टेज की हाईवोल्टेज करेंट तार के सम्पर्क में आ जाने के बाद संविदा कर्मी विधुत की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद विधुत विभाग के अन्य कर्मचारी दल बल के साथ पहुंचे और पोल के पास घायल संविदा कर्मी को लेकर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वही स्थानीय लोगों की माने तो उक्त संविदा लाइनमैन विद्युत के चपेट में आने के बाद भी अब खतरे से बाहर है वही उनका इलाज बचरा के एक निजी चिकित्सक के यहा चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल संविदा लाइनमैन का नाम श्रवण कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी चपकी का रहने वाला था जो विधुत फॉल्ट ठीक करने 11000 पोल पर हथियार गांव में गया था लेकिन विधुत आपूर्ति बंद करने के बाद भी करंट की चपेट में आ गया जिसे लेकर विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर अपने आप मे एक सवालिया निशान खड़ा करता है।