विंढमगंज थानाध्यक्ष ने चलाया जागरूकता अभियान बांटा साबुन व मास्क

ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल में आज दोपहर 12 बजे के लगभग नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के सहयोग से थानाध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से फैल रही महामारी की रोकथाम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग,चेहरे पर मास्क का

लगाना तथा समय-समय पर हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहने की अपील की तथा कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा जान है तो जहान है के तर्ज पर समस्त भारतवासियों को कोरोना से बचने के लिए पंचायत चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में समयानुसार लॉक डाउन घोषित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है। कि हम सभी लोग अपने आप

को सुरक्षित रह करके ही खुद का,अपने घर-परिवार, समाज,गांव, जिला,भारत देश को बचाने में सहयोग करेंगे तथा अपने अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे। इस मौके पर 1000 साबुन एवं 1000 मास्क का वितरण प्रत्येक घरों में किया गया। ताकि ग्रामीण जनता अपना हाथ समय-समय पर साफ करते रहेंगे। इस मौके पर हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव के साथ-साथ अविनाथ यादव( एडवोकेट ),संजय यादव( एडवोकेट) सोमारू सिंह गोड़,संजय पनिका,हीरालाल यादव,हुबलाल यादव,दयाशंकर यादव,राम चन्द्र भारती, मनराखन पनिका, मेवालाल गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »