घरों में ही पढे अलविदा जुमा की नमाज़- सीओ घोरावल

शाहगंज-सोनभद्र – कोविड-19 महामारी के प्रचार प्रसार के क्रम में पीस कमेटी की बैठक कस्बा चौकी परिसर में गुरुवार को देर शाम आयोजित की गई जिसमें सीओ घोरावल संजय वर्मा की अध्यक्षता में रमजान के महिने मे अलविदा जुमा की नमाज घरों के अंदर ही नमाज़ अदा करने की अपील की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लाकडाउन लगा हुआ है जिसका पुरी तरह पालन करें मस्जिदों के अंदर सिर्फ पांच व्यक्ति ही अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करेंगे। बैठक में थाना एस्आई व थाना प्रभारी कृष्णा अवतार सिंह, चौकी इंचार्ज आशीष सिंह सहित मुस्लिम समुदाय से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »