युवक का संदिग्ध परिस्थितियों मे पेड़ से लटकता मिला शव

कर्मा- सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)- कर्मा थाना क्षेत्र में राजेश मौर्य पुत्र धर्मदेव मौर्य उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी पांडेय पोखर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घर वालो के मुताबिक वह बीमार था रात में तीन बजे भोर में दवा लेने के लिए निकला था। सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी की झकाही मठ के पास बेलन नदी के किनारे बबूल के पेड़ में अपने ही गमछे से फांसी लगा कर लटक गया है। उक्त मृतक अभी अविवाहित हैं। ग्रामीणों के सूचना पर कर्मा एसएसआई विनोद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। मृतक के शव को राबर्ट्सगंज भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Translate »