ओम प्रकाश रावत ( विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों राशन की कमी से बढ़ रही ब्लैक मार्केटिंग लॉकडाउन के दौरान विंढमगंज के बाजारों में राशन की कमी का असर दिखने लगा है। शहर के अधिकतर छोटे बडे़ किराना स्टोर से कई प्रमुख राशन की चीजें लगभग गायब हो चुकी हैं या कहें कि लॉकडाउन का फायदा

उठाते हुए किराना व्यापारियों ने माल ब्लैक में देना यानि अधिक दाम पर बेचना शुरु कर दिया है। विंढमगंज के अलग अलग स्थानों पर जाकर किराना की दुकानों पर माल की स्थिति का रियलिटी चेक किया तो पता चला की आटा, दाल, चावल, चीनी जैसे बेसिक चीजों की बाजार में कमी होने लगी है और 5 से लेकर 25 रुपए तक कीमत बढ़कर चीजों को बेचा जा रहा है। ग्राहक भी इन बढे़ हुए दामों पर चीज खरीदने को मजबूर है क्योंकि बाजार मे कमी दिख रही है। जहां सरसों तेल ₹160 प्रिंट है वही ₹200 वसूली जा रहा है। राशन विक्रेताओं की मानें तो शहर के होल सेलर के पास ही कई प्रमुख राशन आइटम खत्म हो चुके हैं ऐसे में राशन डीलरों के पास से महंगी कीमतों पर राशन मिल रहा है और फुटकर विक्रेता भी अधिक दाम में माल बेचने को मजबूर हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट और तय रेट पर माल बेचने का आदेश का कहीं पालन नहीं हो रहा है। फुटकर विक्रेता होल सेलर पर और होल सेलर माल की कमी को बहाना बनाकर मनमाने दाम पर चीजें बेच रहे हैं। इनमें सबसे अधिक लूट सरसों तेल, अरहर दाल, रिफाइंड ऑयल, चीनी और अन्य चीजों में भी हो रही हैं ! शासन प्रशासन को ध्यान देना होगा प्रिंट रेट से ज्यादा लेने वाले पर कानूनी करवाई करें!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal