कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन ब्लाक में कोई चौथी बार तो कोई दूसरी बार अपनी कब्जा बरकरार रखा बता दे कि ग्राम पंचायत करईल में 514 ब्लाक के सर्वाधिक वोट की अंतर से जीत कर चौथी बार प्रधान पद पर कब्जा बरकरार रखे शोभनाथ प्रसाद पद की
बात करे तो सर्वप्रथम पहली चुनाव अपनी पत्नी का 2005 में लड़े और चुनाव जीत गए वही 2010 में भी इनकी पत्नी जीती वही 2015 में सीट नही आने के कारण अपने खेती करा रहे व्यक्ति को प्रधान बनाया उसके बाद 2021 में खुद प्रधान पद पर आसीन हुए। यही हाल ग्राम पंचायत नकतवार का है 2000 में पहली बार प्रधान बने लक्ष्मी कुमार जायसवाल उसके
बाद 2005 में इनकी पत्नी तारा देवी वही 2010 में पुनः लक्ष्मी कुमार जायसवाल वही 2015 में चुनाव नही लड़े वही इस बार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 135 वोट से हरा कर पद पर कब्जा बरकरार रखा वही ग्राम पंचायत कुड़वा में सुजीत यादव ने पहली चुनाव अपनी पत्नी को 2015 में लड़ाया व जीत दर्ज कराई वही। इस चुनाव में खुद सुजीत यादव ने जीत का सेहरा अपने सिर बाधने में कामयाब रहे।