विकास खण्ड घोरावल के प्रा०वि० बेलाव मे देर रात तक हुआ मतदान

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गांव की सरकार बनाने को लेकर सुबह सात बजते ही मतदाताओं की लंबी कतार मतदान करने के लिए सभी बुथों पर लगने लगी चिलचिलाती धूप का बगैर परवाह किए मतदाता

अपने मतदान का प्रयोग करते रहे एवं अधिकतर बुथों पर शाम होते ही मतदान करने वालों की लाईन लंबी होती चली गई। प्राथमिक विद्यालय बेलाव मे शाम को मतदाताओं की लंबी कतार लग जाने से रात 9 बजे तक मतदान सकुशल संपन्न हो पाया। थाना क्षेत्र

अंतर्गत थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल हमराहियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था व शांति के लिए सभी मतदान केंद्रों पर चक्रमण करते नजर आए। थाना क्षेत्र में 31 मतदान केंद्र व 81 बूथ बनाऐ

गए थे जिसमें अतिसंवेदनशील छह, संवेदनशील पांच शामिल थे सभी बुथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाताओं द्वारा मतदान के पूर्व चेहरे पर मास्क जरूर दिखाई दिया लेकिन कोरोना महामारी को भुलाकर मतदाता मतदान करते रहे भारी भीड़ हो जाने से सोशल डिस्टेन्स बूथों पर नजर नहीं आया और कोविड-19 के गाईड लाईन को लेकर प्रशासन भी बेबस नजर आया।पुलिस प्रशासन के अथक प्रयासों से थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही और शांतिपूर्ण तरीके से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ।

Translate »