सोनभद्र- प्रदेश के अंतिम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रचार की गति भी प्रत्याशियों के द्वारा तेज होती जा रही है। सभी प्रत्याशी चुनावी बैतरणी को पार करने के लिए हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी चुनावी तैयारी में जुट

गए है। आज 27 अप्रैल की शाम से चुनावी शोर थम जाएगा और 29 अप्रैल को जिले के 2171 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। जिले के 629 ग्राम पंचायतों में प्रधान, 10 ब्लाकों में 781 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 31 जिला पंचायत सदस्य व 7767 पदों के लिए ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है। अंतिम चरण में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए हुई नामांकन प्रक्रिया में 23 हजार से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं और अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal