एक गाड़ी सीज व 6 प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धमकी व प्रलोभन की सूचना पुलिस को देवे नाम गुप्त रखा जाएगा

कोन/सोनभद्र(नवीन चंद)- कोरोना महामारी व पंचायत चुनाव को लेकर थाना निरीक्षक विनोद सिंह ने प्रदेश के अंतिम गांव झारखंड राज्य की सीमा ग्राम पंचायत नक्तवार में ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का रूप ले चुकी है यह कोई अमीर या गरीब का भेदभाव नही कर रहा है जो भी व्यक्ति आपके गांव से बाहर कमाने गया है और अगर इस वक्त लौट कर आया है तो उसको कम से कम 14 दिन अपने परिवार से दूर अलग कमरे में व्यवस्था करे ताकि अगर उसको बुखार आवे या कोई भी परेशानी हो तो तत्काल उसका इलाज करावे और कोन अस्पताल में कोरोना का जांच निशुल्क है वहाँ भी जाकर जांच करा सकता है वही 29 को आप लोग अपना जनप्रतिनिधियों के चुनाव करेंगे जिसको देखते हुए बहुत लोग वोट के लिए प्रलोभन भी दे रहे है। कही दारू, मुर्गा अगर कोई प्रत्याशी बाट रहा है तो तत्काल थाना को सूचना देवे वही अगर कोई प्रत्याशी आपको धमकी भी दे रहा हो तो सूचना देवे आपकी सूचना गुप्त रखा जाएगा और अराजकतत्वों पर पुलिस कार्यवाही करेगी। गश्त के दौरान बिना अनुमति गाड़ी से प्रचार करना व सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाने में अब तक कुल

6 प्रत्यासी भागवत उर्फ अमरनाथ पुत्र विश्वनाथ निवासी कुड़वा,सुजीत उर्फ बुल्लू यादव निवासी कुड़वा ( निर्वतमान प्रधान पति) मंजू देवी पत्नी गणेश निवासी कचनरवा,उमाशंकर गौड़ पुत्र रामनरेश निवासी हर्रा,प्रमिला देवी पत्नी शुशील कनौजिया निवासी नौडीहा, प्रभा देवी पत्नी श्रवण कुमार निवासी कचनरवा पर अचार सहिता उलंघन व सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर बैनर लगाने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया है वही एक वाहन मारुति सुजुकी up 64 c 6646 को भी जब्त किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal