बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सपा प्रत्याशी को लेकर जनता में आक्रोश।
बभनी। विकास खंड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए हैं वहीं जिला पंचायत क्षेत्र बभनी की जनता के बीच
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखी सबसे पहले जनता का कहना है कि जिला पंचायत क्षेत्र बभनी व घघरी से स्थानीय लोगों को टिकट न देकर बाहरी प्रत्याशियों को दिया जाना उचित नहीं है फिर दूसरे दिन सभी प्रत्यशी अपना पर्चा नामांकन कराने जिले पर गए थे मौका पाते ही आफरीन खान ऊर्फ लकी की बाईक जुलूस निकाली गई थी लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय दरनखांड़ विद्यालय में आंगनबाड़ी के द्वारा यह
कहकर बैठक बुलाई गई कि विद्यालय में आप सभी को दूध घी और चावल दिए जाएंगे जिसकी बैठक सुबह आठ बजे बुलाई गई थी तेज धूप में महिलाओं ने बारह बजे तक इंतजार किया वहीं बारह बजे पहुंची सपा प्रत्याशी आफरीन खान व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा हांथ में बैनर पोस्टर पकड़ा दिए गए और पुराने प्रत्याशियों की छवि धूमिल करते हुए कहा गया कि मैं आप सब की बहन बेटी हुं आप सभी एक बार मुझे जीतने का मौका दें इतना सनते ही वहां जनता भड़क उठी और कहने लगी कि हम सभी को पोषाहार देने के बजाय मुर्ख बनाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है हम सभी ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो हम सभी के बीच का हो कभी काम आ सके और इस प्रकार विद्यालय में बुलाकर तेज धूप में बैठाना उचित नहीं इस दौरान राज गोठन अशोक साहनी सूरज बियार अरविंद विश्वकर्मा राज कुमार रीना देवी कलपतिया ऊर्मिला देवी कुसुम देवी अंम्बे देवी राजकुमारी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जिस मामले की सूचना ग्रामीणों ने बभनी पुलिस को दिया मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने लोगों को डांट-फटकार भगा दिया बताते
चलें कि शनिवार को भी सपा प्रत्याशी के द्वारा बाईक व चार पहिया वाहनों का जुलूस निकाला गया था जिस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मीटिंग आंगनबाड़ी के द्वारा बुलाई गई थी लेकिन मेरे कैंपस में बगैर मेरी अनुमति मीटिंग कराना उचित नहीं है मीटिंग की सूचना अध्यापक सुमित कुमार ने नहीं दिया जिसके लिए हमने अध्यापक को नोटिस जारी कर दिया। और जब इस मामले की जानकारी प्रभारी सीडीपीओ नीलम श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने किसी भी तरह का पोषाहार वितरण करने का आदेश जारी नहीं किया गया है पोषाहार आ गया है लेकिन किसी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नहीं दिया गया है यदि इस तरह का मामला है तो यह बात उचित नहीं है।