*चौना घघरा सागोबांध,धनवार बैना ,कोगा आदि कई स्थानों पर लोगों की आवाजाही रही बंद छाया रहा सन्नाटा
सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद) बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में कई स्थानों पर कोरोना वायरस कर्फ्यू का व्यापक असर दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के दिन प्रतिदिन व्यापक रूप से बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक 35 घंटे का साप्ताहिक कर्फ्यू लगाई है। इसके मद्देनजर पुलिस
प्रशासन 1 दिन पूर्व घूम – घूम कर लोगों और दुकानदारों को कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया था। ग्रामीण और दुकानदारों ने सरकार के कोरोना व कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करते हुए घरों में रहे और दुकानदारों ने अपने दुकान को पूर्ण रूप से बंद किया है। पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बन्द रही। बैना चौराहा व कोगा चौराहा में भी पूरी तरह से दुकान बंद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की दोहरी मानसिकता समझ से परे है।