म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव का मामला
म्योरपुर/पंकज सिंह- म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में शनिवार रात्रि 7 बजे के आस पास साड़ी को फंदा बना कर 20 वर्षीय युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दीपराज पुत्र जग बंधन अगरिया ने यूकोलिप्टस के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी सूचना परिवार वालो ने ग्राम प्रधान को दिया प्रधान की सूचना पर म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुँच पेड़ पर काफी ऊपर फांसी लगाए युवक को उतार शव को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि कल बाजार का दिन था मृतक बाजार जाने की जिद कर रहा था घर वालो ने मना किया था जिससे क्षुब्द होकर युवक ने यह कदम उठा लिया पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal