कुशल कारीगर बंदियों ने बड़े पैमाने पर माक्स बनाने का कार्य किया शुरु

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए जिला कारागार हुआ सतर्क

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जनपद में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन अपने बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए आम जनहित के लिए कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा एक फिर बड़े स्तर पर माक्स बनाने के लिये कार्य शुरु किया है। इस सम्बन्ध में जिला कारागार जेल

अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि इस समय बड़े-बड़े महानगरों में कोरोनावायरस महामारी ने अपना पांव पसारना शुरु कर दिया है जिसको देखते हुए कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को देखते और अधिक सतर्कता पूर्ण हर पहलू पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसी के साथ कुशल कारीगर बंदियों के द्वारा बड़े पैमाने पर माक्स भी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो सभी जरुरतमन्दो के साथ आस-पास के इलाकों में भी निशुल्क वितरण किया जाएगा और सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं संगठनों को भी वितरण करने का व्यवस्था किया जा रहा है।

Translate »