सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- वरिष्ठ पत्रकार के धर्म पत्नि की निधन पर आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया फोरम आफ इंडिया के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद सोनभद्र निवासी मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी पार्वती देवी का निधन

काशी में कल शाम को हुआ। पार्वती देवी काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी जिनका काशी में ही रहकर दवा इलाज कराया जा रहा था। उनके निधन की सुचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की सूचना मिलने पर आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी, पत्रकार संतोष नागर, संजय चौबे,सर्वेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र मानव,रमेश कुशवाहा, अरुण पांडेय,सेराज हुसैन ने दुख व्यक्त किया व मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस संकट की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की क्षमता ईश्वर प्रदान करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal