सावधान!बर्तन साफ़ करने वाले पावडर बेचने के नाम पर गहने साफ़ करने वाले ठगों का दुद्धी क़स्बे में उतरा गैंग

समर जायसवाल-

क़स्बे के वार्ड नं 9 के एक घर में एक महिला से बर्तन साफ़ करने पाउडर का डेमो दिखाने का कर रहे थे जिद

जब महिला ने परिजनों को लगाया आवाज तो सरपट भागा युवक पीछे एक गली से निकल कर बाइक से निकला दूसरा युवक

दुद्धी/सोनभद्र|जैसे ही भीषण गर्मी शुरू हो गयी है और गली मोहल्लों के ज्यादातर लोग अपनी घरों में रह रहे है चारों तरफ कूलर की तेज आवाज सुनाई देने लगी है और गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो एक बार पुनः बर्तन साफ़ करने के नाम पर घर के सोने चांदी गहनों को साफ़ करने वाले युवाओं का गैंग अब दुद्धी व आस पास के क्षेत्रों में उतर चूका है जो गली गली घूम कर टाइल्स व बर्तन साफ करने वाले पाऊडर बेचने की बात कह जिसके तिसके घर में गेट खोलकर घुस जा रहें है| ऐसे अजनबी युवा देखने में गोरे व स्मार्ट पर्सनेलिटी बनाकर और कंधे पर साइड बैग लटका कर अपने आपको कंपनी का सेल्समैन बता रहे हैं|ऐसा ही वाकया आज क़स्बे के वार्ड नं 9 में आज दोपहर साढ़े 12 बजे देखने को मिला ,दो की संख्या में आये अजनबी युवाओं ने बारी बारी से कई घरों का गेट खोलकर घर में घुस गए मौजूद महिलाओं से बर्तन व टाइल्स साफ़ करने वाले पावडर बेचने वाले कंपनी का सेल्समैन बताया| एक घर का गेट खोलकर घुसे उनमें से एक युवक ने एक महिला को बर्तन साफ़ करने वाले पावडर का डेमो दिखाने के बात कही ,जब महिला कोई रुचि नहीं दिखाई तो डेमो देखने का जिद करने लगा तब महिला ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आवाज देकर बुलाया तो कथित तौर पर बर्तन व टाइल्स को चमकाने वाला पावडर बेचने वाला अजनबी युवा सरपट भागा और पहले से ही तैयार बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर बैठकर अपने साथी संग भाग निकला|पीड़िता ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व इसी तरह से बर्तन व टाइल्स साफ़ करने का पावडर बेचने वाले युवाओं ने बर्तन साफ करते करते गहने साफ़ करने लगे थे और एक लाख चालीस हजार का दो चेन लेकर फरार हो गए थे|
घर आया युवक देखने में कंपनी के सेल्समैन जैसे लग रहे थें| दोनों युवकों में एक काली व एक निली शर्ट तथा दोनों काला पैंट पहनकर आये थें|दोनों युवकों में एक लंबा व एक औसत लंबाई का था|
बता दे कि ऐसे ही अजनबी युवाओं की गैंग ने पूर्व के कुछ वर्षों के दौरान कई घरों से लाखों के आभूषण (गहने) साफ़ करने के बहाने लेकर रफू चक्कर हो गए थे| दुद्धी के प्रबुद्धजनों ने क़स्बे में घूम रहे अजनबियों जो मौका देख ठगी का काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है|

Translate »