संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क राबर्ट्सगंज मार्ग पर लगभग 1 हफ्ते से दो बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाश युवकों ने लगातार छिनैती लूटपाट कर रहे हैं कल रात लगभग 9 बजे निजी कंपनी का एक एम्पलाई मेस से खाना खाकर अपने रूम लौट रहा था चुर्क शीतला मंदिर के पास बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीन कर फरार हो गये लगातार घटना को अंजाम दे रहे बाइक सवार युवकों द्वारा चुर्क क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दें कि दो-तीन दिन पहले हॉस्पिटल में कार्य कर रहे एक बच्चे की मोबाइल घर आते समय रास्ते में दो बाइक सवार मारपीट पर छीन ली तथा चुर्क रोड पर ही बाइक सवार उचक्कों द्वारा एक महिला के साथ चैन छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया व आदित्य सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी सहिजन खुर्द जो प्रतिदिन अपने घर से राबर्टसगंज जिम करने जाता है वह जब वापस लगभग रात्रि 8बजे साईकिल से अपने घर आ रहा था तब चुर्क रावर्ट्सगंज मार्ग पर ही दो बाइक सवार हौसला बुलंद बदमाशों ने पहले उसे ओवरटेक किया फिर उसके साथ मारपीट कर उसकी मोबाइल छीन लिए लगातार हौसला बुलंद बदमाशों ने चुर्क रोड पर छिनैती जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं
चुर्क रावर्ट्सगंज मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है मार्ग पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर हौसला बुलंद बदमाशों ने आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है
चुर्क चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी मोबाइलों का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal