पाँच महिने से पानी का इन्तजार कर रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बभनी-सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी- विकास खण्ड बभनी के चपकी गाँव मे जल निगम से लगे पानी की टोटी मे पांच माह बाद भी पानी नही निकला भीषण गर्मियों और घटते जल स्तर के

कारण पेय जल की किल्लत है आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विकास खण्ड बभनी के कन्हैयाडाड बियार बस्ती मे जल निगम से घर घर पानी के लिए नल

लगाया गया है लेकिन पाँच माह बाद भी टोटी से पानी नही निकला आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया और नारे बाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पाँच माह से टोटी लगा है लेकिन आज तक नल से पानी नही निकला। आक्रोशित ग्रामीण नन्दलाल, हुकुमचंद,दयाशंकर,रमेश,महेन्द्र,रामप्रकाश,कुंजबिहारी,लालजी,रामजगत बियार,मटुकलाल ने बताया कि टोटी लगने के बाद भी पानी नही आ रहा है।जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माँग की है।

Translate »