– बनते सडक लगे उखड़ने

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत महुआ कला स्थित बलुई बन्धी से लेकर कुरुकुल बन्धी दो किमी सड़क वर्षों से उपेक्षित थी। जिसका मरम्मत का कार्य बन्धी निर्माण बंधी प्रखंड दो राबर्ट्सगंज के तहत दो सप्ताह पूर्व से विभागीय ठेकेदारों के द्वारा मरम्मत कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य के गुणवत्ता को

लेकर लोगों ने प्रश्नचिन्ह उठानी शुरु कर दिया है।
उक्त सम्बन्ध में राजाराम, विजेंदर श्यामसुंदर, राजू, सुरेन्द्र, राजेश, मुन्ना, विनोद, संजय इत्यादि लोगों ने बताया कि सम्बन्थित विभागीय ठेकेदारों के द्वारा सड़क मरम्मत मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है एक तरफ सड़क की मरम्मत हो रही तो एक सप्ताह बाद ही उखड़ना शुरू हो गया है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal