शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले को लेकर कस्बे में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी शेषनाथ पाल के नेतृत्व में एलॉउसमेन्ट के माध्यम से लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील हनुमान मंदिर तिराहे से पूरे कस्बे में पैदल मार्च निकाल कर की साथ ही कोविड-19
गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन भी किया। स्थानीय जनता से अपील करते हैं हुए कहा कि 45 वर्ष के ऊपर आयु वाले व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगावाएं साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे धारा 144 का भी पालन करें। अनावश्यक अपने घरों से ना निकले और घर से निकलते वक्त माक्स जरूर लगाएं व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। बाजार में चेकिंग के दौरान बिना मास्क पाए जाने पर चालान के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal