समर जायसवाल-
दुद्धी/सोनभद्र| लंबे अरसे के बाद तकरीबन 5 दशक पूर्व बने लौवा नदी रपटे का ऊँचाई बढ़ाते हुए पुल का नवनिर्माण हेतु पुराने रपटे को ढहाने का कार्य शुरू हो गया है ,इसी क्रम में आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने मौका का निरीक्षण किया और पुल निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्सन का बजी निरीक्षण किया| उन्होंने मौके पर कार्यरत कर्मियों को निर्देशित किया कि सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा के लिए रुट डायवर्सन का बैरियर लगाए साथ ही रेडियम का संकेतक भी लगाया जाए जिससे रात्रि में एनएच 39 पर आने जाने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े साथ ही संभावित दुर्घटना से भी बचा जा सके| उन्होंने सख्त लहजे में समझाया कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से इन कार्यो को कर लिया जाए तभी पुल निर्माण में युद्धस्तर पर लगा जाए ,उन्होंने कहा कि अगर निर्देशो की अनदेखी हुई तो संबंधित कारदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|