हत्या की घटना का सफल अनावरण, दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

काइम ब्रांच व थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
हत्या की घटना का सफल अनावरण दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त वाहन तथा आलाकत्ल
बरामद

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

दिनांक 29/30.03.2021 की मध्य रात्रि को थाना रायपुर में बैनी क्षेत्र अन्तर्गत राजू चेरो पुत्र स्व0अमरनाथ नि0 बैनी
थाना रायपुर सोनभद्र नामक व्यक्ति की अज्ञात लोगो द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी थी
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 45/2021 धारा 302 भादवि का अभियोग मृतक की मां धनेश्वरी देवी पत्नी स्व० अमरनाथ नि0 बैनी थाना रायपुर द्वारा पंजीकृत कराया गया | घटना मे संलिप्त अज्ञात अभियुक्तगण

को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तथा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा
अपर पुलिस अधीक्षक(आप0) डा० राजीव कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री आशीष मिश्रा को विशेष निर्देश दिये
गये तथा इनके निकट पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों जिनमें अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी / सर्विलांस टीम व प्रभारी
निरीक्षक थाना रायपुर की टीम का गठन किया गया।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया, इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य के
आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुये दिनांक 07.04.2021 को स्वाट / एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना रायपुर पुलिस
द्वारा पकरहट पुल के पास रायपुर पन्नूगंज रोड पर दो नफर अभियुक्तगण जिरानी उर्फ संगीता पत्नी राजू चेरो (मृतक)
नि० बैनी थाना रायपुर सोनभद्र तथा बाबूलाल यादव पुत्र स्व० हरिशंकर निo बहेरा थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार
को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल कुल्हाडी व मोटरसाइकिल वाहन
यू0पी0 64 डी 1667 बरामद हुआ। घटना में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302,120बी भादवि 3,(2)(5) एसी /एसटी अधिनियम की विवेचना की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म
स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि अभियुक्त बाबूलाल व अभियुक्ता जिरानी के बीच प्रेम सम्बध है जिसकी
आपत्ति मृतक राजू चेरो द्वारा की जाती थी। हम दोनो ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी विवरण गिरफ्तारी व
बरामदगी निम्नवत् है:-
अभियुक्त का नाम पता :-
01. बाबूलाल यादव पुत्र स्व० हरिशंकर निo बहेरा थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार।
02. जिरानी उर्फ संगीता पत्नी राजू चेरो(मृतक) निo बैनी थाना रायपुर सोनभद्र ।
बरामदगी :-
1. हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार कुल्हाडी ।
02. मोटरसाइकिल नीले कॅलर की हिरो स्पेलेन्डर यूoपी० 64 डी 1667 ।
03. दो अदद मोबाईल फोनं ।
इस अपराध का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वज्योति राय थाना रायपुर सोनभद्र ।
02. निरीक्षक श्री श्यामबहादुर यादव प्रभारी एस०ओ0जी० टीम जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि० सुश्री सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि० श्री अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
05. हे0का० अरविन्द सिंह, हे०का० जगदीश मौर्या, हेoकाo जितेन्द्र पान्डेय, हे०का० जितेन्द्र यादव ,हे0का० विरेन्द्र कुशवाहा
का० हरिकेश यादव स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
06. का० दिलीप कश्यप, का० अमित सिंह, काo प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
07. का0 सुनील कुमार यादव, काo मनीष कुमार सिंह, मु० आ0 चालक अमरनाथ सिंह व म0आ0 माधुरी पटेल थाना
रायपुर सोनभद्र ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा हत्या के इस संगीन अपराध में त्वरित कार्यवाही पर पुलिस टीम क
नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Translate »