कचहरी परिसर में बिना मास्क प्रवेश पर लगे रोक-राम अनुज धर द्विवेदी

घोरावल-सोनभद्र- स्थानीय तहसील परिसर में वर्तमान समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाबत आम जन के आवागमन से काफी भीड़ हो रही है जिसके लिए तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के पूर्व अध्यक्ष व संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के तहसील अध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी घोरावल को संबोधित पत्र उनके कार्यालय में स्टेनो को देकर मांग

किया है कि कचहरी परिसर में प्रवेश करते समय मुख्य दरवाजे पर हर आदमी को मास्क पहनने पर ही प्रवेश दिया जाय साथ ही आवश्यक शारीरिक दूरी व अन्य शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन कराया जाय जिससे देश में बढ़ रहे कोरोना को रोका जा सके। चुनावी माहौल को दृष्टिगत रखते हुए व जनपद में भी नीरन्तर बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के सापेक्ष सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन देखने को मिलता है कि आम जनमानस द्वारा कोविड ‌नियमो का पालन उचित रूप से नहीं किया जा रहा । जिससे खतरा बढ़ सकता है लिहाजा घोरावल तहसील परिसर में कोविड नियमो व सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराया जाय।

Translate »