*वन विभाग की टीम आग बुझाने में हुआ सफल
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- थाना क्षेत्र के झंडिया पहाड़ी पर अचानक आग की लपटें लगभग 12 बजे दिखनी शुरू हो गयी वही पहाड़ी के नीचे किसानों की माथे पर लकीर खिंचने लगी कारण की यह आग इतनी विकराल थी कि उनको बुझाने की हिम्मत नही हो रही थी। वही किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के फारेस्ट गार्ड मनोज कुमार को दी जिस पर उक्त

फारेस्ट गार्ड ने अपने वाचरो के साथ मौके पर पहुचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे जिस पर तीन घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही फारेस्ट गार्ड ने बताया कि अभी आग लगी कि जानकारी कुछ बताया नहीं जा सकता लेकिन कुछ लोग बता रहे है कि महुआ बीनने को लेकर कुछ लोग आग लगा देते है वही जंगलों में आग पकड़ ली और विकराल हो गया वही उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाया जा रहा है जिससे विभाग द्वारा लगाए गए पौधे अभी सुरक्षित है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पूर्ण रूप से आग बुझ नही पाई थी आग बुझाने में वन विभाग के वाचर सीताराम,वीरेंद्र,शिवदास,मुरारी,प्रदीप आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal