-33000 के खडे खम्भो में विद्युतीकरण का कार्य शेष अधूरा
गुरमा,सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- गुरमा फीडर से जुडे उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए अवईं में नव निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन का सिविल विभाग द्वारा भवन का निर्माण करा दिये जाने के बावजूद मैकेनिकल यंत्रो की स्थापना व 33000 के शेष विद्युत पोलो में तार फैलाने का काम अधर मे लटकने से इस भीषण गर्मी मे गुरमा फीडर के
उपभोक्ता बिजली समस्याओं को लेकर जूझने पर पुनः मजबूर हो गये है। इसको लेकर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं मे बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जताई है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है की गुरमा फीडर के 11000 केबीए के तारों के जरिए मारकुंडी से सलखन करगरा-मीतापुर से लेकर नगवां ब्लाक मकरीबारी, लौवा,चिरुई से लेकर चोपन ब्लाक के पटवध से लेकर चकरिया, झरिया, ससनई के बिहार बार्डर तक उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई की जाती है। गुरमा फीडर की लम्बी लाइन होने से आए दिन बिजली के तारों को टूटना ट्रिपिग व ब्रेकडाउन की समस्या से जूझते है। इसी को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा अवईं मे सब स्टेशन का निर्माण कराते हुए लक्ष्य अप्रैल-2021 तक सब स्टेशन हर हाल मे चालू कराने की क्षेत्रीय लोगो से वायदा किया गया था। इसी मुताबिक कार्य हुआ विद्युत विभाग के सिविल खण्ड द्वारा भवन बाऊट्री का निर्माण करा दिया गया,परन्तु विद्युत विभाग के मैकेनिकल विभाग के उदासीनता के चलते दो सप्ताह से मैकेनिकल समानों के अभाव में सभी कार्य बंद हो गया। जब इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से किया गया तो दो सप्ताह पुर्व विधुत निर्माण खण्ड मिर्जापुर के विभागीय अधिकारियों ने बताया था कि एक सप्ताह के भीतर सभी मैकेनिकल सामानों की आपूर्ति कर दिया जायेगा लेकिन दो सप्ताह बीतने के पश्चात भी आज तक ठेकेदार को समान मुहैया नहीं कराया गया। जिससे इस गर्मी क्षेत्रीय लोगो को बिजली समस्या से जुझना पड़ेगा।