पेड़ पौधे जलने के साथ जंगली जानवरों भी हुए प्रभावित
गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- कैमुर सेंचुरी गुरमा वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत महामंडलेश्वर के पहाड़ी से लेकर कनछ कन्हौरा के जंगल तक रात से ही आग की लपटे दिखने लगी है। इसी प्रकार मारकुंडी से लेकर आस पास के जगंलो में आये दिन आग लगने से जहां औषधीय पेड़ पौधों के साथ जहां प्रर्यावरण जनमानस के लिए प्रभावित हो रहा है वहीं जंगली जानवर भी आये दिन जगह-जगह आग लगने से अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों ने अभी तक आग पर काबू पाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं शुरू किया है उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है। इस सम्बन्ध में गुर्मा वन रेन्ज एस के दीक्षित वन दरोगा ने बताया कि गर्मी के मौसम में जंगलों में आग बुझाने के लिए विभागीय स्तर से कोई ब्यवस्था मुहैया नहीं कराया गया लेकिन आग बुझाने के लिए विभागीय लोग स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश किया जा रहा है।