सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जहां होलिकादहन और होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद का प्रशासनिक अमला और पुलिस फोर्स पूरी मुस्तैदी से जनपद के हर हिस्से में अपनी निगाह जमाएं हुए हैं वही सैकड़ो स्थानों पर होलिकादहन रविवार को कोरोना दिशा निर्देशों के बीच बड़े ही सादगी और शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले में होलिकादहन को
लेकर कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसके लिए पुलिस होलिकादहन वाले सभी स्थानों को चिन्हित कर अपनी पुख्ता सुरक्षा ब्यवस्था में लगी हुई थी। इस बार कोरोना का भय भी लोगो के दिलो दिमाग मे होने कारण बहुत अधिक उत्साह आमजन में देखने को नही मिला फिर भी सदियों से चली आ रही परम्परा का लोगो ने अपने धार्मिक रीतिरिवाजों से पालन करते हुए होलिकादहन के पर्व को मनाते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होलिकादहन वाले कई स्थानों पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने भी हिंदुओ के साथ मिलकर होलिकादहन को संपन्न कराया और अबीर गुलाल लगाकर हिंदुओ को होली की बधाई देकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।