सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के चतरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निगम मिश्रा की अध्यक्षता में रामगढ़ के नवीन मंडी समिति परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस दौरान निश्चय
किया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नामित एवं समर्थित जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, एवं ग्राम पंचायत के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी पूरी निष्ठा के साथ लगेगी। यह भी तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नामित प्रत्याशियों को कमेटी के पदाधिकारियों को पूरे चतरा ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रत्याशियों को चुनाव में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष निगम
मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे मन से पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में अपनी भूमिका निभाएं कथा ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर प्रत्याशियों का सहयोग किया जाए। वही बतौर मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्याशियों का चयन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी एवं सभी फ्रंटल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण को अलग-अलग क्षेत्रों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी इसकी मानिटरिंग अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र करेंगे। प्रत्याशियों को ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के लिए अपना अपना घोषणा पत्र बनाना होगा और जनता को अपने घोषणापत्र से अवगत कराना होगा ताकि संपूर्ण जनता को पात्रता के आधार पर अधिकार और सम्मान मिल सके। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विमल मौर्या ने कहा कि महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा पंचायत चुनाव में और अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए निकलना होगा। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि यूथ कांग्रेस पूरे जिले में अपने पदाधिकारियों के माध्यम से संपूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है और प्रत्याशियों को जिताने का हर संभव प्रयास करेगी। इस मौके पर नागेंद्र देव पांडे, गुंजन श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, शंकर भारती,प्रदीप चौबे, जितेंद्र देव पांडे, सीताराव, रुक मीना देवी मोहम्मद सलीम खान, गुड़िया देवी, शकीला बेगम संजय बिंद, जोखनी भारती,लक्ष्मी कांत दुबे, सुरेश देव पांडे, कमलेश चौहान, लालता प्रसाद कनौजिया,गुलाबी, मनोज मुसहर,जोखनी भारती हसीना ,आरती सिंह, निशा सिंह, धीरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।