जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

*डॉक्टर की नियुक्ति तत्काल होगी

*सड़क,जर्जर बिजली की तार को बदलने की भी हुई मांग

*ग्राम पंचायत कोन में पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने लगाई गुहार

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद) -थाना दिवस पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने कोन थाना पहुच कर थाना का निरीक्षण किया और मोर्चा आदि देखे और थाना निरीक्षक विनोद सिंह को सुरक्षा सम्बंधित जरूरी जानकारी दी। वही थाना परिसर में आयोजित ग्रामीणों की समस्या सुनी व अधिकारियों से वार्ता कर समाधान कराया। कोन व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कोन प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर का ट्रांसफर कर दूसरे डॉक्टर की नियुक्ति नही की गई वही कोन बस स्टैंड व तेलगुडवा मोड़ से बैंक मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त कर दोनों पटरी पर नाली निर्माण,कोन बस स्टैंड व पुरानी बाजार में जर्जर तार बदलने की मांग,सहकारी क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की मांग ,वही राजू बाबा द्वारा कोन में नया पोखरा पर भूमिधरी करा लिया गया है जिसको कब्जा मुक्त कराते हुए सुंदरी करण की मांग की गई। पूर्व प्रधान लक्ष्मी कुमार जायसवाल द्वारा चाचीकला नक्तवार,चकरिया, रानीडीह में नेटवर्क की समस्या बताई गई। वेद प्रकाश ओझा द्वारा कोन ब्लाक की पूरे क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से ग्रामीणों की समस्या बताई तथा बीके गुप्ता द्वारा कोन में एटीएम सेंटर कार्य नही करना व एक बैंक होने से भीड़ व केश किल्लत को दूर कराने की मांग की गई। ग्रामीण आनंद कुमार द्वारा कोन ब्लाक में सिर्फ एक स्टाफ की नियुक्ति हुई है जिससे कोन ब्लाक का पूर्ण लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है अवधेश राय द्वारा कोन कोटा मार्ग की जर्जर हालत ठीक कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने मौके पर ही डॉक्टर के लिए जिलाचिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर तत्काल कोन में डॉक्टर की नियुक्ति का निर्देश दिया तालाब प्रकरण में पुरानी कागज निकाल कर दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया और मनरेगा से सुंदरीकरण कराने की बात कही कोन तेलगुडवा मार्ग व बिजली के तार के लिए जिला मुख्यालय पर उच्याधिकारियो से वार्ता कर फंड देने की बात कही। बीएसएनल के अधिकारी से ऑप्टिकल फाइबर नही होने की समस्या निदान के लिए पत्र लिखने का आश्वासन दिया जिससे क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर खोला जा सके वही कोन ब्लाक में कर्मचारी तैनाती पर बताया कि कुछ खण्ड अधिकारी जनपद में आये है उनको ट्रेनिग के बाद लगभग एक माह में कोन ब्लाक को नए खण्ड विकास अधिकारी की तैनाती करा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद जानी,सुनील दीक्षित, प्रमोद कुमार,सुशील जायसवाल,इसरार अली,महगू राम,अजय,डबलू,सुनील,प्रह्लाद,विनोद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Translate »